
हल्द्वानी: बेतालघाट पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दीपक दिवाकर निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी रामनगर को रोका गया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 4.880 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मोटर साइकिल को सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत और दीपक सिंह सामंत थे।


