
हल्द्वानी | मौसम विभाग ने 1 सितंबर 2025 को सुबह 9:22 बजे से दोपहर 12:22 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, अगले तीन घंटों के भीतर उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
चिन्हित संवेदनशील क्षेत्र: हल्द्वानी, धामपुर, रानीखेत, गंगोलीहाट काशीपुर, रामनगर, लालकुआं, खटीमा
तथा इनसे लगे आसपास के क्षेत्र भी इस चेतावनी के दायरे में हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले स्थानों, नदियों, नालों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।



