
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव के दिन एक प्रत्याशी के समर्थक द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सशस्त्र विद्रोह जैसी स्थिति पैदा की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बेतालघाट में धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस में केस दर्ज किया गया था।
एसएसपी ने मामले की विवेचना के बाद अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर के नेतृत्व वाले गिरोह को उत्तर प्रदेश समाजविरोधी गिरोहबन्द क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत चिह्नित करते हुए गैंग चार्ट तैयार कराया। इसके आधार पर 23 अगस्त 2025 को थाना बेतालघाट में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
गैंग के जिन 16 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, उनमें अमृतपाल उर्फ पन्नू (30), गुरजीत सिंह उर्फ पारस (28), प्रदीप सिंह उर्फ सोकर (32), वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य (39), पंकज पपोला (29), प्रकाश भट्ट (28), रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28), यश भटनागर उर्फ यशु (19), दीपक सिंह रावत (28), हेमंत बलोदी (36), रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी/चाकूबाजी, लूटपाट, जनता को डराना-धमकाना और भय का वातावरण बनाने जैसे अपराधों में सक्रिय था। इनके स्वतंत्र विचरण से जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


