
हल्द्वानी: भारत की आर्थिक समृद्धि का सशक्त स्तंभ और 119 वर्षों की सेवा परंपरा के प्रतीक बैंक ऑफ इंडिया ने कठघरिया क्षेत्र में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। शाखा का उद्घाटन समारोह बैंक के फील्ड महाप्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, आंचलिक प्रबंधक विवेक तिवारी, उप आंचलिक प्रबंधक भानु प्रताप नबियाल, शाखा प्रबंधक हल्द्वानी संध्या रायपा और कठघरिया शाखा प्रबंधक जीवन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैंक के उच्चाधिकारियों ने बताया कि बैंक की ओर से ग्राहकों को विशेष बैंकिंग सेवाएं दी जाएंगीजिसमें खुदरा, कॉर्पोरेट, कृषि एवं एमएसएमई बैंकिंग सेवाएं, गृह, वाहन, शिक्षा और व्यक्तिगत ऋण पर आकर्षक ब्याज दरें, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं, नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल और व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके साथ ही सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से जुड़ी सेवाओं की आसान पहुंच,
डिजिटल और पारदर्शी बैंकिंग अनुभव और ग्रामीण व अर्ध-शहरी ग्राहकों के लिए वित्तीय समावेशन योजनाएं चलाई जाएंगी। महाप्रबंधक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शाखाओं के माध्यम से कार्यरत है, अब कठघरिया में भी स्थानीय स्वरोजगार, लघु उद्योगों और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी योगदान देता रहेगा। इधर, जीवन सिंह, शाखा प्रबंधक ने कहा कि हमारी शाखा क्षेत्रवासियों को न सिर्फ बेहतर बैंकिंग अनुभव देगी, बल्कि हर ग्राहक को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सम्मानपूर्वक सेवा


