
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बिंदुखत्ता निवासी एक युवक की स्कूटी सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बस की बॉडी फाड़कर अंदर जा घुसी और युवक मौके पर ही मौत के आगोश में समा गया। शव को बाहर निकालने के लिए दमकल की मदद लेनी पड़ी।थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी 28 वर्षीय पूरन सिंह टाकुली पुत्र कुंदन सिंह टाकुली स्कूटी लेकर गौलापार से लालकुआं की ओर जा रहा था। खेड़ा के पास सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के समय बस खाली थी।
टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी बस की बॉडी को चीरते हुए अंदर घुस गई। पूरन का शरीर भी बुरी तरह बस में फंस गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव निकालना संभव नहीं हो पाया। बाद में दमकल टीम को बुलाया गया। कटर से बस को काटकर शव को बाहर निकाला गया।गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।


