
हल्द्वानी। मोटी कहकर चिढ़ाना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने योजनाबद्ध तरीके से पड़ोसन के पेट में चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ महिला को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, हाथीखाल गोरापड़ाव बरेली रोड निवासी पुष्पा देवी पत्नी निर्मल सिंह ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसन दीपा देवी पत्नी नंदन सिंह को मजाक में मोटी कह दिया था। उस दिन तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन यह बात पड़ोसन के दिल-ओ-दिमाग में घर गई। शुक्रवार देर शाम पुष्पा अपनी देवरानी हेमा और मोहिनी के साथ घर से निकली तो आरोप है कि पड़ोसन दीपा वहां पहुंच गई और दोनों में गाली-गलौज व मारपीट हो गई। इससे पहले पुष्पा और उसके परिजन कुछ समझ पाते, आरोपी महिला ने कपड़े में लिपटा चाकू निकाला और पुष्पा के पेट में घोंप दिया।
चाकू के 3-4 वार से पुष्पा लहूलुहान होकर दर्द से चीखने लगी। परिजनों ने पुष्पा को एसटीएच पहुंचाया, जहां आईसीयू में उसका उपचार शुरू किया गया। शनिवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित पक्ष की महिला सिपाही से तीखी तकरार हो गई। पुष्पा के परिजनों के अनुसार, उन्होंने कार्रवाई के लिए महिला सिपाही को तहरीर दी। तहरीर पढ़ने के बाद बजाय मामले को गंभीरता से लेने के महिला सिपाही ने यह कह दिया कि ये कोई बड़ी बात नहीं और ऐसा तो होता रहता है। इस पर पीड़ित पक्ष बिफर गया और उनकी महिला सिपाही से तीखी बहस हो गई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि घायल की देवरानी हेमा की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।


