
नैनीताल। मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसियेशन उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग जनपद नैनीताल की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को इण्डो डच मशरूम परियोजना ज्योलीकोट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मशरूम विकास अधिकारी जगदीश चन्द्र भट्ट ने की। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और शीघ्र निस्तारण के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राहुल भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रमोद जोशी, संरक्षक बीएस जीना, कृष्णा बिष्ट, गीता सरन, गिरीश चन्द्र सनवाल, नरेन्द्र नेगी, शिवम् साह, भुवन चन्द्र मुगली, संदीप जोशी, सपना मेहरा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


