
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी का नामांकन पत्र सोमवार को स्वीकार कर लिया गया। उनके नामांकन के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के पति आनंद दर्मवाल द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर (RO) ने खारिज कर दिया।आनंद दर्मवाल ने आरोप लगाया था कि पुष्पा नेगी ने जिला पंचायत सदस्य बनने के दौरान दिए गए शपथपत्र में सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर स्कूल बनाने के मामले में दर्ज केस की जानकारी छिपाई थी।
हालांकि, RO ने इन आरोपों को बेदम बताते हुए आपत्ति को अस्वीकार कर दिया।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी पक्ष केवल उनके उम्मीदवार को बेवजह परेशान करने और पर्चा खारिज कराने की साज़िश रच रहा था। कांग्रेस का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन की जांच प्रक्रिया में सदस्य बनने के समय के शपथपत्र की जांच नहीं की जा सकती, और आपत्ति दर्ज करने का अधिकार केवल प्रत्याशी को ही है।निर्णय के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह है, जबकि राजनीतिक माहौल और भी गर्मा गया है। अब चुनावी मुकाबले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा टकराव देखने को मिल सकता है।


