
हल्द्वानी। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कल 12 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है।जिला प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। साथ ही, संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जिले के कई इलाकों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।



