
सांप के डसने से महिला की मौतहल्द्वानी : सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक विशालकोट रानीखेत निवासी ज्योत्सना देवी (35 वर्ष) पत्नी सुंदर सिंह बीती 7 अगस्त को रसोई में खाना बना रही थीं। तभी सांप ने उनके पैर में डस लिया। परिजनों ने पता लगते ही ज्योत्सना को अल्मोड़ा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देख परिजनों ने ज्योत्सना को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


