
हल्द्वानी समाचार। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने अपने नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में प्राचीन श्रीराम मंदिर में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया। पंडित विवेक शर्मा व कथावाचक रितेश जोशी व उनकी टीम ने भक्ति भाव से पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण कर सभी को धर्म, समाज व राष्ट्रहित में सेवा का संकल्प दिलाया गया। संरक्षक हरीश चंद्र पांडे, मनीष साहू व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था रामराज्य की संकल्पना व सनातन मूल्यों के साथ लगातार सेवा कार्य कर रही है। इस अवसर पर लोकेश साहू, चिरौंजी लाल, नंदकिशोर आर्या, बलराम हालदार, धर्मा कुमारी, मुकेश सरकार, विपिन पांडे, अलका टंडन, बीना मिश्रा, रेखा बलूनी, पूजा जोशी, हिमांशी जोशी, तमन्ना तिवारी, हेमा कार्की, नितिन हालदार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


