
हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र जाधव अथर्व काकासाहेब का चयन सैनिक स्कूल महाराष्ट्र के लिए हुआ है। उनके चयन पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशक लिली सिंह, प्रशासनिक निदेशक विक्रम कार्की, अकादमिक निदेशक स्नेहा सिंह, प्रधानाचार्य बीबी पांडे सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, जाधव के माता-पिता ने भी जाधव के चयन पर खुशी जताई है। क्वींस स्कूल से प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थी सफलता हासिल कर रहे हैं, जिससे पूरे विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।


