हल्द्वानी : कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इन दिनों प्रवेश चल रहे हैं। इसके अंतर्गत कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में 25 जुलाई तक करीब 2.5 हजार प्रवेशार्थियों ने कॉलेज पहुंचकर अपने शैक्षणिक अभिलेख ऑफलाइन सत्यापित कराए थे। अब कॉलेज प्रशासन की ओर से इन अभिलेखों का समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है। कॉलेज के सह प्रवेश-प्रभारी डॉ. रोहित कांडपाल ने बताया कि 25 जुलाई तक शैक्षणिक अभिलेख सत्यापित कराने वाले प्रवेशार्थियों को 31 जुलाई तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। बताया कि शुल्क जमा होने के बाद ही प्रवेश मान्य होगा। उन्होंने सभी प्रवेशार्थियों से निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करने की अपील की है, ताकि उनका प्रवेश निरस्त न हो। सभी प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपना प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।


