
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित एफटीआई परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की अपील की और अभियान को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किया गया था, और उत्तराखंड में इसका शुभारंभ हरेला पर्व पर किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले ही दिन 8.13 लाख लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री ने इसे “प्रकृति संरक्षण हमारा संकल्प” बताते हुए कहा कि सावन मास के पवित्र अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपनी माँ के नाम अवश्य लगाएं।
मनसा देवी हादसे पर जताई संवेदना, सख्त इंतजामों की घोषणा
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिसमें सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग और प्रवेश नियंत्रण को प्राथमिकता दी जा रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही जनता
प्रदेशभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।
शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिसंपत्तियों की रक्षा और विकास कार्यों की सुगमता के लिए अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निदेशक एफटीआई तेजस्विनी अरविंद पाटिल, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, डीएफओ अभिलाषा सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।


