
हल्द्वानी। आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। आमखेड़ा चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य पद की भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने मंगलवार को पश्चिमी खेड़ा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन व मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बेलवाल ने स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में वर्षों से लंबित पड़ी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि पंचायत में भाजपा को समर्थन मिला तो केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र का बहुपक्षीय विकास तिगुनी गति से सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े हैं और विकास की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का भरोसा दिलाया तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं को साझा किया। जनसंपर्क अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।


