
हल्द्वानी समाचार। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री श्री दीपक रावत की पहल पर एक भूमि विवाद का समाधान सफलतापूर्वक किया गया। तहसील लालकुआं अंतर्गत हिमंतपुर चौमवाल, मोटाहल्दू निवासी हरीश चन्द्र शर्मा ने लगभग दो माह पूर्व जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत के अनुसार, हरीश चन्द्र शर्मा ने बाजपुर निवासी प्रेम सिंह से 7 हजार वर्गफीट भूमि क्रय की थी, जिसकी रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी, लेकिन पैमाइश के दौरान 600 वर्गफीट भूमि की कमी सामने आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। जिसमें भूमि की वास्तविक कमी की पुष्टि हुई। इसके उपरांत आयुक्त के निर्देश पर अभिलेखीय सत्यापन एवं अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर शिकायतकर्ता को उसकी संपूर्ण खरीदी गई भूमि उपलब्ध करा दी गई। आज 17 जुलाई को हरीश चन्द्र शर्मा ने आयुक्त से भेंट कर उनके सहयोग और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया। इस अवसर पर आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि प्रशासन जनहित एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से जुड़े हर मामले को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।


