
हल्द्वानी समाचार। एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार को मेरिट कट ऑफ सूची जारी हो गई है। आज (मंगलवार) से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें प्रवेशार्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
प्राचार्य एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में सोमवार को कॉलेज की प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल लोहनी ने पीपीटी के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश नियमावली से समस्त कार्मिकों को अवगत कराया। इस दौरान स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशार्थी की ओर से लिए जाने वाले डीएससी, जीई, वीएसी, एसईसी और एईसी आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में कला संकाय, विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय के समस्त प्रभारी और विभिन्न संकाय के प्रवेश समिति संयोजकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्हें प्रवेश के लिए जरूरी प्रमाण पत्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। प्राचार्य बनकोटी ने प्रवेश कार्य में सभी कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इधर, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कुमाऊं विवि की ओर से जारी प्रवेश नियमावली के आधार पर कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रपत्र, टीसी, सीसी, माइग्रेशन आदि प्रपत्रों को प्रवेश से वंचित रहने या आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखने वाले विद्यार्थी तीन माह बाद वापस ले सकेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बीआर पंत, प्रो. सीएस जोशी, डॉ. पंकज कुमार, प्रो.कमला पंत, प्रो. अंजू बिष्ट सहित प्रवेश समिति के सदस्य डॉ. रोहित कांडपाल, डॉ. शेखर कुमार, ममता अधिकारी, श्याम मेवाड़ी और कॉलेज के समस्त अध्यापक और कार्मिक उपस्थित रहे।


