हल्द्वानी समाचार। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित जूनियर बॉयज़ नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप डॉबीसी रॉय ट्रॉफी 27 जुलाई से मध्यप्रदेश में शुरू हो रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की जूनियर फुटबॉल टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम चयन के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जूनियर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 14 व 15 जुलाई को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में केवल वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के मध्य हो।
खिलाड़ियों को मूल प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे। जिसमें स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और रजिस्ट्रेशन। साथ ही खिलाड़ियों को अपना खेल किट भी साथ लाना होगा। चयन उपरांत कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव ने सभी पात्र खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में प्रतिभाग करने की अपील की है।


