हल्द्वानी। हीरानगर जेल रोड तिराहे पर स्थित नगर निगम की एक दुकान में अतिक्रमण और अवैध निर्माण का मामला गरमा गया है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कर दी गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि दुकान संख्या 32 ए, जो 295 वर्ग फीट में फैली है, उसका वास्तविक किराया केवल 43 वर्ग फीट के आधार पर नगर निगम को दिया जा रहा है।शिकायत में यह भी कहा गया है कि दुकान के पास स्थित छत पर जाने वाली सीढ़ी को हटाकर दुकान के स्वरूप में बिना अनुमति के बदलाव किया गया, जिससे दुकान का क्षेत्रफल बढ़ गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नगर निगम की ओर से किरायेदार को स्वरूप परिवर्तन की कोई अनुमति नहीं दी गई थी।इससे पूर्व भी इस मामले में नगर आयुक्त ऋचा सिंह से शिकायत की गई थी, जिसके बाद नगर निगम के सर्वेयर की ओर से की गई जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई थी।
बावजूद इसके, अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।कुछ दिनों पूर्व शहर में निरीक्षण के दौरान यह मामला जिलाधिकारी वंदना सिंह के संज्ञान में भी आया, जिस पर उन्होंने नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि किरायेदार को तत्काल हटाया जाए। डीएम के निर्देश पर निगम की टीम ने दुकान के बाहर खड़े अवैध ठेले को जब्त भी किया था, लेकिन दुकान में हुए अवैध निर्माण को अभी तक नहीं हटाया गया है।नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण पर सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के अनुसार शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।


