
हल्द्वानी. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में दो साल की एक बच्ची पहुंची. उसने गलती से झुमका निगल लिया. हॉस्पिटल में उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया.गर्मियों में छोटे बच्चे अक्सर ठंडक पाने के लिए सिक्के, बटन बैटरी, झुमके, खिलौनों के पार्ट्स इत्यादि अपने मुंह में डाल लेते हैं. कभी कभी ये सब उनके खाने या सांस की नली में फंस जाता है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी गुरजेश कौर की दो साल की बच्ची ने बीती 26 जून को अचानक झुमका खा लिया। एसटीएच में एक्स-रे में पता चला कि झुमका बच्ची के गले में फंस गया है। ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अचिन पंत ने बताया कि 27 जून को उनकी टीम ने बच्ची के गले से झुमका निकाला है। इसके लिए जटिल ऑपरेशन किया गया है।


