
हल्द्वानी समाचार। जिला पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 19 आमखेड़ा चोरगलिया सीट से अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल की पत्नी और निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता बेलवाल को मैदान में उतारते हुए संगठनात्मक संतुलन और जनविश्वास दोनों को साधने का प्रयास किया है।
टिकट की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अनीता बेलवाल लगातार जनसंपर्क कर रही थीं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ महसूस की जा रही थी। अब टिकट मिलने के बाद उन्हें जनसमर्थन और तेज़ी से मिलता दिख रहा है।टिकट मिलने पर अनीता बेलवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्री मोहन बिष्ट और भाजपा के ज़िला अध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को कायम रखते हुए वे पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी।उन्होंने कहा, “मैं दोगुने उत्साह के साथ जनता के बीच जा रही हूं। यदि आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के हर वर्ग के लिए कार्य करते हुए चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करूंगी।
“डॉ. मुकेश बेलवाल ने भी पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि अनीता बेलवाल न केवल एक कर्मठ जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि वर्षों से सामाजिक जीवन में सक्रिय रहते हुए क्षेत्र की समस्याओं को उचित मंचों पर उठाती रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का समर्थन मिलने पर वे इस बार जिला पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी।क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। पार्टी कार्यकर्ता जोश में हैं और जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि चुनावी मैदान में यह उत्साह किस हद तक जीत में तब्दील होता है।


