
हल्द्वानी: परिवहन विभाग ने शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे मालवाहक गाड़ियों के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया। जिसमें कुल 310 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान कुल 34 चालान किए गए, जिसमें 4 वाहनों को ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई की गई। जबकि 2 गाड़ी सीज की गई। प्रवर्तन अभियान एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सिंगवान के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में गोविंद चमोली, टीटीओ, ऊधमसिंहनगर को विशेष चेकिंग टीम के रूप में बुलाया गया था। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि अभियान गोविंदपुर गरवाल, पांडे नवाड़, पूरनपुर, आनंदपुर, पंचायत घर, कुसुमखेड़ा सेंट्रल हॉस्पिटल के पास क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों के प्रपत्रों में कमी, वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने सहित विभिन्न अभियोगों में कार्रवाई की गई। यह अभियान देर रात्रि चलाया गया।


