
हल्द्वानी। आम तौर पर भवन के मानचित्रों को पास कराने के लिए लोग एक टेबल से दूसरे टेबल पर भटकते नजर आते हैं, लेकिन अब एक दिवसीय कैंप में लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। 2 जुलाई को उप जिलाधिकारी कार्यालय में नक्शा पास कराने के लिए एक दिवसीय कैंप लगाया जाएगा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और नगर पालिका परिषद, रामनगर क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त होने वाले मानचित्रों की स्वीकृति के लिए 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से उप जिलाधिकारी के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में कैंप आयोजित किया जा रहा है। बताया कि भवन मानचित्रों का स्थल पर ही निस्तारण करते हुए मानचित्र की स्वीकृति दी जाएगी।


