
हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल से चारधाम ड्यूटी के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की ड्यूटी अब नहीं लगेगी। इसस मरीजों को काफी राहत मिली है। विगत वर्षों में जब चारधाम ड्यूटी के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट गए थे, तब मरीज काफी परेशान हुए थे।
चारधाम ड्यूटी शुरू होने के साथ ही रोस्टर में डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ड्यूटी भी लगाई थी। यह आदेश बेस अस्पताल के लिए भी आया था। शुरुआत में बेस अस्पताल से डॉक्टरों को भेजा गया था, लेकिन इसके बाद में अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की कमी होने से मरीज परेशान होने लगे। इधर, इस दिक्कत को देखते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने शासन में पत्र लिखा और उन्हें स्टाफ की कमी से सूचित किया। जिसके बाद अब बेस अस्पताल के डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ड्यूटी चारधाम में नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। पीएमएस डॉ. पांडे ने कहा कि शासन को हर पहलू के बारे में जानकारी दी गई थी। पिछले साल बेस अस्पताल में सबसे ज्यादा दिक्कत फार्मासिस्टों की कमी को लेकर हुई थी। अस्पताल में फार्मासिस्टों की तैनाती 24 घंटे होती है और हर वार्ड में एक दिन ड्यूटी पूरी करने के लिए तीन फार्मासिस्ट की जरूरत होती है।


