
हल्द्वानी, समाचार। एक के बाद लगभग हर रोज किसी ने किसी थानाक्षेत्र से किशोरियों के गायब होने का सिलसिला जारी है। अब मुखानी और बनभूलपुरा थानाक्षेत्रों से तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। एक तो अपने घरवालों के नाम चिट्ठी भी लिख कर गई है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मुखानी थानाक्षेत्र का पहला मामला 20 जून का है। कठघरिया निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीती 20 जून की शाम करीब 4 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी गायब हो गई। उन्होंने हर स्तर पर बेटी की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली। दूसरे मामले में कमलुवागांजा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीती 21 जून की सुबह उनकी 16 वर्षीय भांजी घर से निकली और लौट कर नहीं आई। तलाश शुरू की और जब नहीं मिली तो लौट कर घर पहुंचे। घर में उन्हें भांजी का लिखा एक पत्र मिला। इसमें उसने लिखा कि मेरे पापा मुझे प्यार नहीं करते हैं इसलिए मैं घर छोड़कर जा रही हूं। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही दोनों किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। बनभूलपुरा, गफूर बस्ती निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी लाइन नंबर 8 निवासी एक व्यक्ति के घर में बच्चों की देखभाल करती है। बीती 21 जून को रात 8 बजे उनकी बेटी उक्त व्यक्ति के घर से निकली और उन्हें बताया कि वह घर जा रही है, लेकिन वो घर नहीं पहुंची। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही लापता किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।


