
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कानून का राज और मजबूत करने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। होटल, रेस्टोरेंट, सड़क किनारे शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई हुई और साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भी जुर्माना लगाया गया। नैनीताल जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई करना था। गुरुवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में और एसपी क्राइम, यातायात जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो चलाया गया। इसके अंतर्गत सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने वाले 261 अराजक तत्वों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया और 27500 रुपये जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई और 109500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 16 लोगों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


