
हल्द्वानी। कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कुमाऊं मंडल में 101 दरागाओं को इधर से उधर किया है। नैनीताल जिले से भी कई दरागाओं को अन्य जिलों में भेजा गया है और साथ ही अन्य जिलों से कई दरागाओं का तबादला करके उन्हें नैनीताल जिले में भेजा गया है। नैनीताल जिले से चंद्रशेखर कन्याल को बागेश्वर जिले में भेजा गया है। दिलीप कुमार, सुनीता कुंवर, जगत सिंह भंडारी, प्रियंका मौर्य और पंकज जोशी का चंपावत जिले में तबादला किया गया। नैनीताल जिले में तैनात नीरज सिंह बल्दिया को बागेश्वर, गगनदीप को अल्मोड़ा भेजा गया है। इनके अलावा रजनी आर्य, विरेंद्र सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह, प्रेमा कोरंगा, महेश चंद्र पंत, रविंद्र सिंह और सिमरन को पिथौरागढ़ जिले में भेजा गया है। इसके साथ ही कई दरोगा स्थानांतरण पर अब नैनीताल जिले में आएंगे। इनमें चंपावत जिले से हिमानी गहतोड़ी, सुष्मिता राना, लता बिष्ट, कुंदन सिंह बोरा, मंदाकिनी, तेज कुमार, ललित कुमार पांडे, मीना रावत को तबादला करके नैनीताल जिले में भेजा गया है। बागेश्वर जिले से खष्टी बिष्ट, खुशवंत सिंह और जीवन सिंह सामंत को नैनीताल जिले में भेजा है। पिथौरागढ़ जिले से आरती बाल्मिकी, मेघा शर्मा, प्रकाश चंद्र पांडे, प्रेमा पाटनी, सुरेश कुमार कंबोज और भुवन चंद्र गहतोड़ी को नैनीताल जिले में भेजा है।


