
हल्द्वानी : पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एसआई भूपेंद्र सिंह मेहता टीम के साथ बीते रोज चेकिंग गश्त पर थे। इस दौरान एसटीएच के पास से एक व्यक्ति के पास से 4.83 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम मो. फिरोज उर्फ पाईपा पुत्र मो. अबरार निवासी गफ्फुर बस्ती वार्ड 24 थाना बनभुलपुरा बताया। साथ ही बताया कि स्मैक का आदी भी है और बेचता भी है। बरामद स्मैक वह किच्छा लालपुर से पाजी से लेकर आया था। जो कि टायर पंचर की दुकान पर मिलता है।


