
- नैनीताल रोड स्थित होटल का जीएम है रामनगर का रोहित
- होटल में इवेंट कराने के नाम पर पीड़िता को बुलाया था हल्द्वानी हल्द्वानी,
शहर के एक बड़े होटल के जीएम द्वारा दिल्ली की युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जीएम ने इवेंट कराने का झांसा देकर उसे हल्द्वानी बुलाया। सहेली के साथ हल्द्वानी पहुंची युवती को जीएम ने दूसरे होटल में ठहराया और रात अचानक उसके रूम में घुस गया। जहां पहले उसने शराब पी और फिर जबरन दुष्कर्म किया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीएम रोहित बेलवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दिल्ली निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। उसने हल्द्वानी और रामनगर के होटल व रिजॉर्ट में इवेंट किए हैं। युवती का कहना है कि रामनगर स्थित एक रिजॉर्ट में इवेंट के दौरान उसकी मुलाकात सावल्दे रामनगर निवासी रोहित बेलवाल से हुई थी। जिस रिजॉर्ट में इवेंट हुआ था, उस वक्त रोहित रिजॉर्ट का मैनेजर था और वर्तमान में रोहित हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित एक बड़े होटल का जीएम है। रोहित जब रिजॉर्ट का मैनेजर था, तब उसने कई काम उसे दिलाए। आरोप है कि मंगलवार की रात रोहित ने उसे नैनीताल रोड स्थित होटल में एक इवेंट आयोजित करने के लिए बुलाया था।
पीड़िता दिल्ली से अपनी सहेली के संग हल्द्वानी पहुंची। रोहित ने उसे नैनीताल रोड स्थित दूसरे होटल में ठहराया। उसी रात अचानक रोहित जबरन उसके कमरे में घुस गया। पीड़िता के मुताबिक उसके विरोध के बावजूद रोहित उसके कमरे में घुस आया और फिर वहीं बैठकर शराब पी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती को फौरन मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रात को फोन आने पर वह होटल पहुंचे थे। जहां युवती रो रही थी। मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


