
हल्द्वानी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा जूडो खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि जूडो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेडियम में जूडो की मैट उपलब्ध कराने के लिए सरकार से चर्चा की जाएगी। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए विधायक निधि से 1 लाख रुपये नैनीताल डिस्ट्रिक जूडो एसोसिएशन को प्रदान करने के साथ ही आगे और मदद करने की घोषणा की। कहा कि जिले के जूडो खिलाड़ियों ने देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इसी का परिणाम है कि जिले के चार खिलाड़ियों का चयन साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) भोपाल और केरल के लिए हुआ है।






