
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), हल्द्वानी के तत्वावधान में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. कैलाश चंद शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा करने के लिए उकसाए तो कैसे इंकार किया जाए। साथ ही उन्होंने नशे से शरीर और मन पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसके बाद डॉ. अखिलेश जोशी ने कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को हार्ट अटैक, चक्कर आना और दौरा पड़ने जैसी आपात स्थितियों में अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सीपीआर की विधि का प्रदर्शन कर बताया कि हृदयगति रुकने की स्थिति में व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी समेत समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हल्द्वानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक चेतना के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।



