
हल्द्वानी। रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं से शहर की सड़केँ खून से लाल हो रही हैं। रविवार को हुई एक और दिल दहला देने वाली घटना ने एक परिवार को गम के समंदर में डूबो दिया। नैनीताल की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने बरेली रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार कर रही 23 वर्षीय शहनाज को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कार के बोनट से टकराकर कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरी।गंभीर रूप से घायल शहनाज को तत्काल एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।शहर के उजाला नगर निवासी लईक अहमद ने बताया कि पिता के निधन के बाद वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। गुरुवार को उनकी बहन शहनाज बरेली रोड स्थित दुकान से गुल्लक खरीदने गई थी। घर लौटते वक्त सड़क पार करते समय इनोवा ने उसे टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि युवती को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस के अनुसार घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



