
हल्द्वानी। अखबार बांटने के बहाने महिला से छेड़छाड़ करना एक हॉकर को भारी पड़ गया। एकतरफा प्रेम में पागल इस हॉकर ने अखबार पर “आई लव यू” और मोबाइल नंबर लिखकर महिला को परेशान करना शुरू किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हॉकर शैलेंद्र सिंह कठैत रोजाना अखबार डालते-डालते महिला पर दिल हार बैठा। पहले वह अखबार पर “मिलने आना” और “मुझसे बात करो” जैसे संदेश लिखता था। महिला ने शुरू में इसे अनदेखा किया, लेकिन जब हरकतें बढ़ीं तो उसने विरोध जताया। 22 फरवरी 2020 को आरोपी ने अखबार पर “आई लव यू” और “कल बाला सुंदरी मंदिर चलेंगे” लिख डाला। महिला के फटकारने पर आरोपी जबरन घर में घुस गया और बदतमीजी करने लगा। शोर मचाने पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ सोनम रावत की अदालत में हुई, जहां अदालत ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास और ₹1000 का जुर्माना देने की सजा सुनाई।



