
हल्द्वानी। प्रदेशभर में दिवाली का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहरों से लेकर गांवों तक दीपों की रौशनी से वातावरण जगमगा उठा। अधिकांश क्षेत्रों में आज महालक्ष्मी पूजन संपन्न हुआ, वहीं कुछ इलाकों में कल मां लक्ष्मी की आराधना की जाएगी। लोगों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को दीपों, झालरों और फूलों से सजाया। महालक्ष्मी पूजन के बाद बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा कीं।पूरे प्रदेश में उल्लास और रोशनी के इस पर्व ने खुशियों का माहौल बना दिया।



