
हल्द्वानी। दिवाली का त्यौहार नजदीक है। शहर में आतिशबाजी का बाजार सज रहा है। हल्द्वानी में रामलीला ग्राउंड और एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पटाखा बाजार लगाया जाता है। जिसके लिए प्रशासन, अग्निशमन विभाग और पुलिस की ओर से एनओसी जारी की जाती है। इस बार भी दोनों जगहों पर पटाखे की दुकानें लगाई जा रही हैं। दिवाली जैसा त्यौहार हो और आतिशबाजी न हो, ऐसा हो नहीं सकता। लक्ष्मी पूजन के साथ ही इस त्यौहार को आतिशबाजी के लिए भी जाना जाता है। लेकिन हल्द्वानी में आतिशबाजी की दुकानों में बड़ा खेल देखने को मिल रहा है। यहां दुकानें लगने से पहले ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जहां पटाखे लगाने वाले दुकानदार ठेकेदार पर मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं, ठेकदार की ओर से किराया बढ़ाने का कारण चौंकाने वाला है। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार ने किराया 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार प्रति दुकान कर दिया है और उसकी ओर से हवाला दिया जा रहा है कि उसे प्रशासन को भी हिस्सा देना पड़ता है। ठेकेदार की ओर से सीधे-सीधे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इधर दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ रुद्रपुर जैसे शहर में 10 हजार रुपए किराए में दुकानें लगाई जा रही हैं, लेकिन हल्द्वानी में इसके उलट 5 गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इतने महंगे किराए में वह कैसे दुकानें चला पाएंगे। दुकानदार सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे।


