
हल्द्वानी : नगर निगम में नए नगर आयुक्त पारितोष वर्मा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। बीते दिनों प्रदेश भर में हुए आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले के बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह को ऊधमसिंह नगर जिले में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया, जबकि पूर्व में एसडीएम हल्द्वानी रह चुके पारितोष वर्मा ने नगर आयुक्त के रूप में नगर निगम की कमान संभाली है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में सबसे बड़ा मुद्दा ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा लाखों मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ का निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां कूड़े के निस्तारण के लिए एक प्लांट लगाया गया है। जबकि एक अन्य प्लांट लगना शेष है। बताया कि दूसरा प्लांट लगने के बाद कूड़े के निस्तारण में तेजी आएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने व नई स्ट्रीट लाइटों को लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के शिकायत सेल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। कहा कि पेंडिंग शिकायतों का निस्तारण और तेजी से किये जाने की जरूरत है। इधर, शाम को उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड और एमआरएफ प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित को शीघ्र लीगेसी वेस्ट निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शीघ्र एमआरएफ प्लांट चालू किए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिससे कूड़ा निस्तारण होने पर खाली जगह पर प्लांट लगाया जा सके। इस दौरान वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेश, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल मौजूद रहे।


