
हल्द्वानी : दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए लिटरेटी फेस्ट में स्कूल का नाम रोशन किया है। सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में दीक्षांत स्कूल की टीम ने कई श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इस टीम में अन्वि भट्ट, एंजेल शाह, रिद्धि शर्मा, रितिका बजेठा, प्रीत कौर, मनसिमर कौर, मिनर्वा धपोला, वैष्णवी जोशी और आराध्या भट्ट शामिल रहीं। वहीं टाइमलेस एनकाउंटर (ड्रामा) में प्रथा बिष्ट, वैदेही, तृषा भट्ट, अश्विन सांगुरी, प्रियांश जोशी, हर्षवर्धन तिवारी, अर्चित बोरा और आद्या भट्ट ने शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए बधाई दी। इस उपलब्धि से दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी अलग पहचान भी बनाई है।


