
हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सुभाष चंद्र बोस शाखा पनियाली ने देवाशीष बैंक्वट हॉल पनियाली में विजयादशमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया, जहां पनियाली के सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकत्रित होकर एकता और शक्ति का परिचय दिया और गांव में पथ संचलन किया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक हल्द्वानी जितेन्द्र ने स्वयंसेवकों को विजयादशमी का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व बताया और संघ शताब्दी वर्ष पर नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी को सम्मिलित होने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक बालम सिंह देवका, बालम सिंह रावत, साहित्य परिषद उत्तराखंड के प्रदेश सहमंत्री सौरभ पांडे, उपनगर कार्यवाह नितिन, विद्यार्थी कार्य प्रमुख नीरज पांडे, पारस, कृष्ण सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


