
हल्द्वानी: सारथी सहयोग समिति की ओर से लालडांठ स्थित एक बैंक्वट हॉल में डांडिया और करवा चौथ क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करवा चौथ क्वीन का ताज निकिता के सिर पर सजा। जबकि डांडिया क्वीन पूजा पंत रहीं। कार्यक्रम में निर्मल जोशी और कविता बेलवाल ने मधुर गीतों के माध्यम से सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान सभी महिलाएं गीतों पर जमकर झूमीं। समिति अध्यक्ष नीतू रौतेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनुज रौतेला, मनोहर नेगी, नागेश दुबे, मोनिका शर्मा, डॉ. अंजलि सनवाल, भूमिका भंडारी, शांति जीना, तनुजा जोशी, सुमन साह, रेखा रावत, भावना आर्या, अल्का सिंह, मीनाक्षी, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे।


