
हल्द्वानी। राज्य कर विभाग की एसआईबी और सचल दल की ओर से अपने उच्च अधिकारियों को खुश करने या यूं कहें कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए टैक्स चोरी की छोटी मछलियों को पकड़ कर केवल खानापूर्ति की जा रही है। जबकि टैक्स चोरी के गोरखधंधे में लिप्त प्रमुख गिरोह के खिलाफ विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से बचने के लिए अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कर उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने मंगल पड़ाव स्थित एक फर्म पर टेस्ट खरीद में 9 लाख से अधिक का बिना बिल का सिन गुड्स स्टॉक बरामद किया था और संबधित स्वामी से 7 लाख रुपए जुर्माना वसूला था। जिसकी शहर में खूब चर्चा हुई और मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी गई। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असल में जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से टैक्स चोरी में लिप्त कई बड़े ट्रांसपोर्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी का फायदा उठाकर गाजियाबाद से धड़ल्ले से टैक्स चोरी का तंबाकू- गुटका चर्चित बेग की ओर से विभागीय मिलीभगत से हल्द्वानी तक आसानी से पहुंच रहा है। मालूम हो कि ऊधमसिंह नगर बॉर्डर से होते हुए ही टैक्स चोरी का सारा सामान हल्द्वानी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचता है, लेकिन लगता है ऊधम सिंह नगर के नए उपायुक्त विनय ओझा के हाथ भी इस गिरोह तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं। वहीं, बीते साल प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने भी टैक्स चोरी को लेकर शासन स्तर तक खूब हो हल्ला मचाया था, जिसके बाद हुई कार्यवाही से टैक्स चोर गिरोह में कई महीने हड़कंप मच गया था लेकिन इस बार संगठन भी सुस्त नजर आ रहा है।


