
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मुद्दा अब आम चर्चाओं से निकलकर सांस्कृतिक मंचों तक पहुंच गया है। पिथौरागढ़ की रामलीला में इसका दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब रावण का पात्र निभा रहे कलाकार ने मंचन के दौरान कहा— “लंका में तो सब ठीक है, लेकिन उत्तराखंड में पेपर लीक है।”
यह संवाद सुनते ही दर्शक ठहाकों से गूंज उठे और पूरे पंडाल में हंसी-ठिठोली का माहौल बन गया। लोगों ने इसे वास्तविक घटनाओं से जोड़कर खूब मज़ाकिया अंदाज में चर्चा की।
पेपर लीक प्रकरण को लेकर जहां राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर नाराजगी बनी हुई है, वहीं अब इसका असर सांस्कृतिक आयोजनों में भी साफ दिखने लगा है।


