
हल्द्वानी : राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धारी दीप चंद्र जोशी ने शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजा है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। विरोध प्रदर्शन के साथ ही शिक्षक छात्र हित में सभी शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नैनीताल गिरीश चंद जोशी ने बताया कि मांगें मनवाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


