
हल्द्वानी : कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रत्याशियों ने कॉलेज के नामांकन कक्ष में अपने नामांकन पत्र जमा किए। कॉलेज परिसर के अंदर जहां शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन पत्र जमा हुए, वहीं परिसर के बाहर नैनीताल रोड में माहौल तनावपूर्ण रहा। नैनीताल रोड पर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने रैली निकाली, जिसमें उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान दो गुटों जिसमें टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भरत भूषण व कुछ अन्य युवकों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति को देख कोतवाल राजेश यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। बाहरी अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ा गया और भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके अलावा कॉलेज के एक अन्य छात्र की भी पुलिस से नोकझोंक हुई, जिस पर लाठी फटकार कर पुलिस ने उसे वहां से हटाया। नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने भारी समर्थकों के साथ रैली निकाली और अलग-अलग तरीकों से प्रचार किया। सभी ने विभिन्न तरीकों से रैली निकालकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूरा कॉलेज इलाका चुनावी रंग में रंगा नजर आया।


