
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल को अब पुरानी कार की जगह नई इनोवा कार मिलेगी। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के लिए नई इनोवा कार खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि जब अध्यक्ष के लिए नई कार खरीदी जा रही है, तो सदस्यों को कितना मानदेय मिलेगा और गांवों में घूमने का खर्चा किस प्रकार दिया जाएगा? जिला पंचायत प्रशासन ने कहा कि इस विषय पर अलग से विचार किया जाएगा। वहीं, अध्यक्ष की नई कार खरीदने के प्रस्ताव को बैठक में आगे बढ़ा दिया गया।


