
हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के बिहार के प्रदेश महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी संजय राय और किच्छा विधान सभा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड में रह रहे बिहार निवासियों से भेंट कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान छठ पूजा सेवा समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने संजय राय का स्वागत माला पहनाकर किया, वहीं सीए मुकेश ने राजेश शुक्ला का सम्मान किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी उषा कुमार, सह कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, यूके सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, कपिल भगत, दीना भगत, मुकेश, राधेश्याम, सुभाष पंडित सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। छठ पूजा सेवा समिति के महामंत्री मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार के विकास और सशक्त सरकार के लिए सभी बिहारवासियों को जागरूक किया जा रहा है।


