
हल्द्वानी : उत्तराखंड परिवहन निगम की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब काशीपुर डिपो का एक बस चालक दिनदहाड़े शराब के नशे में धुत होकर बस चलाते हुए पकड़ा गया। गनीमत यह रही कि बस में केवल तकनीकी कर्मचारी सवार था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मंगलवार को लालडांठ रोड पर परिवहन विभाग की टीम एआरटीओ जितेंद्र सिंगवान के नेतृत्व में प्रवर्तन अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बस को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक बस लेकर भागने लगा। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को रोका और एल्कोमीटर से जांच की, जिसमें अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवहन विभाग ने तत्काल चालक को मुखानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विभाग के अनुसार वाहन संचालन में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान कुल 20 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से अधिकांश ओवरलोडिंग के मामले थे। इस दौरान इंस्पिरेशन स्कूल की बस और नैनी वैली स्कूल के बच्चों को ले जा रहे वाहन पर भी कार्रवाई की गई।
स्कूल वाहनों की अनदेखी और बस चालकों की गैर-जिम्मेदारी बच्चों और यात्रियों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


