
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज दिनांक 02 सितम्बर 2025 शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।अलर्ट के दायरे में आने वाले जिले हैं—अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर। इन जनपदों के मुनस्यारी, कोटद्वार, रानीखेत, खटीमा, काशीपुर, डीडीहाट, कपकोट, लोहाघाट, मुक्तेश्वर और चौखुटिया समेत आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से लेकर तीव्र और बहुत तीव्र बारिश के साथ आंधी व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।


