
हल्द्वानी/नैनीताल। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर डोलमार के पास अचानक मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है। भारी मिट्टी और पत्थर गिर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सड़क को खोलने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है। अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि वे फिलहाल इस मार्ग से यात्रा न करें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।


