ज्योलीकोट। मिशन रोड क्षेत्र में रविवार रात लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी पुष्टि ग्राम प्रधान नवल आर्य ने की। उन्होंने बताया कि कैमरे की फुटेज में तेंदुआ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे रात के समय बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और अकेले न निकलें। साथ ही बच्चों और पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान नवल आर्य ने बताया वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।



