
नैनीताल। लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी कल, 2 सितम्बर को बंद रहेंगे।जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और आवागमन की दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें।


